बिहार की राजनीति में नई हलचल शुरू हो चुकी है और इस वक्त जो बड़ी खबर आ रही है, वो ये कि जन सुराज पार्टी के संस्थापक और प्रसिद्ध चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है कि वे इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीधे चुनावी मैदान में उतरेंगे। उन्होंने संकेत दिया कि वे रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं। प्रशांत किशोर ने एक डिजिटल न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बताया कि चुनाव में दो जगहों से लड़ना चाहिए- कर्म भूमि और जन्म भूमि।