Get App

RJD से अलग हुए तेज प्रताप यादव तीसरे नंबर पर, परिवार के साथ नाता तोड़ना पड़ा महंगा

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, जिन्होंने परिवार से अलग होकर अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के बैनर तले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा था, शुक्रवार को जारी मतगणना में महुआ में भारी चुनावी झटके का सामना कर रहे हैं।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 5:23 PM
RJD से अलग हुए तेज प्रताप यादव तीसरे नंबर पर, परिवार के साथ नाता तोड़ना पड़ा महंगा
RJD से अलग हुए तेज प्रताप यादव तीसरे नंबर पर, परिवार के साथ नाता तोड़ना पड़ा महंगा

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, जिन्होंने परिवार से अलग होकर अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के बैनर तले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा था, शुक्रवार को जारी मतगणना में महुआ में भारी चुनावी झटके का सामना कर रहे हैं। शुरुआती और हर दौर के चुनाव आयोग के रुझानों में वे प्रमुख उम्मीदवारों से काफी पीछे दिख रहे थे और भारत निर्वाचन आयोग के अंतिम आंकड़ों में वे तीसरे स्थान पर हैं, जिससे पता चलता है कि परिवार से नाता तोड़ने की उन्हें मतपेटी में कितनी भारी कीमत चुकानी पड़ी है।

मतों का बड़ा अंतर, संदेश साफ

मतगणना समाप्ति तक, भारत निर्वाचन आयोग के परिणामों से पता चला कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने महुआ में 52314 से अधिक मतों के साथ बढ़त बना ली थी। राजद के मुकेश कुमार रौशन 27071 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और तेज प्रताप 10,000 से भी कम मतों के साथ काफी पीछे रहे। चुनाव आयोग के राउंडवार फीड - जो लाइव रुझानों में भी दिखाई दे रहा था - ने पहले ही मतगणना के बीच के दौर में तेज प्रताप को पीछे छोड़ते हुए दिखा दिया था।

महुआ में क्या हुआ?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें