Get App

'क्या मुझे गाली देने से दिल्ली का विकास होगा?' अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर किया पलटवार

अमित शाह ने BJP के संकल्प पत्र का तीसरा पार्ट जारी करते हुए कहा, "2014 से नरेंद्र मोदी जी ने इस देश में प्रदर्शन की राजनीति स्थापित की है और तब से हर चुनाव में भाजपा ने अपने वादों को पूरा करने का प्रयास किया है। हमने इसके लिए अलग-अलग लोगों से सुझाव मांगे हैं। केजरीवाल दिल्ली में ऐसी सरकार चलाते हैं जो वादे तो करती है, उन्हें पूरा नहीं करती और फिर जनता के सामने झूठे चेहरे पेश करती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 25, 2025 पर 10:22 PM
'क्या मुझे गाली देने से दिल्ली का विकास होगा?' अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर किया पलटवार
Delhi Chunav 2025: अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर किया पलटवार

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपने ऊपर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हमलों को लेकर उन पर पलटवार किया। केजरीवाल का यह जवाब शाह के दोहरे हमलों के जवाब में आया है, जिन्होंने AAP प्रमुख पर BJP के घोषणापत्र जारी करने के दौरान और बाद में राजधानी के राजौरी गार्डन में एक रैली में निशाना साधा था।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "आज अमित शाह दिल्ली आए और मुझे गाली देकर चले गए। क्या मुझे गाली देकर दिल्ली का विकास होगा? उनके पास दिल्ली के लिए न तो कोई योजना है और न ही कोई विजन। अगर कुछ नहीं तो हम जो सुविधाएं दे रहे हैं, उन्हें ही क्यों न दोहरा दें? भाजपा ने सरेंडर कर दिया है। भाजपा का चुनाव खत्म हो गया है।"

शाह ने BJP के संकल्प पत्र का तीसरा पार्ट जारी करते हुए कहा, "2014 से नरेंद्र मोदी जी ने इस देश में प्रदर्शन की राजनीति स्थापित की है और तब से हर चुनाव में भाजपा ने अपने वादों को पूरा करने का प्रयास किया है। हमने इसके लिए अलग-अलग लोगों से सुझाव मांगे हैं। केजरीवाल दिल्ली में ऐसी सरकार चलाते हैं जो वादे तो करती है, उन्हें पूरा नहीं करती और फिर जनता के सामने झूठे चेहरे पेश करती है। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी किसी को इतना साफ झूठ बोलते नहीं देखा।"

'केजरीवाल छल और झूठ की राजनीति कर रहे हैं'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें