Delhi Election 2025: ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने मंगलवार (28 जनवरी) को दिल्ली के धर्मनिरपेक्ष मतदाताओं से राष्ट्रीय राजधानी में पांच फरवरी को होने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को वोट देने की अपील की। बदरुद्दीन अजमल ने एक वीडियो जारी कर आगामी विधानसभा चुनावों में धर्मनिरपेक्ष मतदाताओं खासकर दिल्ली के मुस्लिम मतदाताओं से AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को वोट देने की अपील की है।