Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार का शोर आज थम गया और अब पांच फरवारी को वोटिंग होगी। वहीं वोटिंग से पहले राजधानी की सिसायत अपने चरम पर देखी जा रही है। दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे को जमकर घेर रहे हैं। वहीं दिल्ली में मतदान से पहले कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस ने चुनावों की निगरानी करने के लिए एक कमेटी बनाई है। कांग्रेस पार्टी ने रविवार को ईगल (Empowered Action Group of Leaders and Experts) कमेटी का ऐलान किया है।