Get App

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में कब होगा नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह? तारीख को लेकर आ गया अपडेट

Delhi Chief Minister Oath Ceremony: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के लिए शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना है। शुक्रवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका से नई दिल्ली लौटने के बाद राजधानी में सरकार गठन के प्रयास तेज हो जाएंगे। बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद जोरदार वापसी की है

Akhileshअपडेटेड Feb 14, 2025 पर 7:57 PM
Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में कब होगा नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह? तारीख को लेकर आ गया अपडेट
Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया है। बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है

Delhi Chief Minister Oath Ceremony: आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे 27 साल बाद राजधानी में सत्ता में वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया। भगवा पार्टी ने अभी तक अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। बीजेपी के एक नेता ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका की आधिकारिक यात्रा से लौटने के बाद होगा। पीएम मोदी के 14 फरवरी को रात में नई दिल्ली वापस आने की उम्मीद है।

दिल्ली में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना है। नई सरकार अन्य चीजों के अलावा स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, बेहतर नागरिक बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता देगी। बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने पीटीआईको बताया कि प्रधानमंत्रीमोदी अपनी विदेश यात्रा से वापस आ रहे हैं। जल्द ही बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

राजौरी गार्डन से विधायक और मुख्यमंत्री या मंत्री पद के दावेदार माने जा रहे सिरसा ने शुक्रवार को कहा, "नई सरकार 19-20 फरवरी के आसपास काम करना शुरू कर देगी।" सिरसा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बीजेपी विधायक दल की बैठक 18-19 फरवरी के आसपास होगी। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद 20 फरवरी तक नई सरकार का गठन हो जाएगा।"

'मुख्यमंत्री पद के लिए कोई होड़ नहीं'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें