Delhi Chief Minister Oath Ceremony: आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे 27 साल बाद राजधानी में सत्ता में वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया। भगवा पार्टी ने अभी तक अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। बीजेपी के एक नेता ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका की आधिकारिक यात्रा से लौटने के बाद होगा। पीएम मोदी के 14 फरवरी को रात में नई दिल्ली वापस आने की उम्मीद है।