Get App

Delhi Election 2025: बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को मैदान में उतारा

Delhi assembly elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में पांच फरवरी को मतदान होना है और मतगणना आठ फरवरी को होगी। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने 9 उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है

Akhileshअपडेटेड Jan 16, 2025 पर 4:05 PM
Delhi Election 2025: बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को मैदान में उतारा
Delhi Election 2025: दिल्ली की एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होना है

Delhi Assembly Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। बीजेपी ने ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को चुनावी मैदान में उतारा है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में पांच फरवरी को मतदान होना है और मतगणना आठ फरवरी को होगी। इसी के साथ बीजेपी 70 में से अब तक 68 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

शिखा राय पेशे से वकील हैं और वह 2020 में ग्रेटर कैलाश से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकीं हैं। उन्हें भारद्वाज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वह बीजेपी की दिल्ली ईकाई में सचिव, महासचिव और उपाध्यक्ष के पद के आलावा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं।

इसके अलावा बवाना से रवींद्र कुमार, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, वजीरपुर से पूनम शर्मा , संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन, शाहादरा से संजय गोयल, बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ और गोकलपुर से प्रवीण निमेष को बीजेपी ने टिकट दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है।

भगवा पार्टी ने अब तक उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी की है, जिसमें मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी, नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली और चांदनी चौक से सतीश जैन का नाम शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें