दिल्ली में 26 सालों के अंतराल के बाद सत्ता में वापसी के लिए BJP ने जबरदस्त कोशिश शुरू कर दी हैं और स्पेशल माइक्रोमैनेजमेंट रणनीति लागू की है। पार्टी के टारगेट साफ हैं: पिछले चुनाव की तुलना में हर एक विधानसभा सीट पर 20,000 वोटों की बढ़ोतरी करना, हर एक बूथ पर ज्यादा वोट हासिल करना और हर एक बूथ पर 50% वोट हासिल करना। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए BJP ने बूथ-दर-बूथ, वोटर लिस्ट-दर-वोटर लिस्ट रणनीति तैयार की है और वोट कैचर भी उतारे हैं।