Get App

दिल्ली चुनाव को लेकर इतना कंफ्यूजन, दो बार अपने अनुमान बदल चुका है फलोदी सट्टा बाजार!

Delhi Chunav 2025: भारत में फलोदी को चुनाव से जुड़े सट्टेबाजी के केंद्र के रूप में जाना जाता है, जहां भविष्यवाणियां शायद ही कभी गलत होती हैं। दिल्ली चुनाव को लेकर कुछ भी कहना बहुत मुश्किल होगा, क्योंकि अनुमान और हकीकत दोनों बहुत अंतर है। अपने अनुमानों के लिए जाना जाने वाला राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार अब तक खुद दो बार अपना ओपिनियन बदल चुका है

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 7:19 PM
दिल्ली चुनाव को लेकर इतना कंफ्यूजन, दो बार अपने अनुमान बदल चुका है फलोदी सट्टा बाजार!
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर इतना कंफ्यूज! दो बार अपने अनुमान बदल चुका है फलोदी सट्टा बाजार!

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार पर रोक लग गई है और अब 5 फरवरी को वोटिंग होगी। इसके बाद 8 फरवरी को नतीजे आएंगे, जो बताएंगे कि राजधानी की सत्ता पर तीसरी बार AAP की वापसी होगी या BJP देशकों पुराना सूखा खत्म कर पाएगी या फिर कांग्रेस के लिए चमत्कारी नतीजे आ सकते हैं। हालांकि, दिल्ली चुनाव को लेकर कुछ भी कहना बहुत मुश्किल होगा, क्योंकि अनुमान और हकीकत दोनों के बीच बहुत अंतर हो सकता है। अपने चुनावी अनुमानों के लिए जाना जाने वाला राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार अब तक खुद दो बार अपना ओपिनियन बदल चुका है।

दो बार बदला सट्टा बाजार

जब दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था, तब फलोदी सट्टा बाजार ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के लिए 37 से 39 मिलने का अनुमान जताया था। हालांकि, चुनाव से ठीक दो हफ्तों पहले सट्टा बाजार ने अपना अनुमान बदल डाला।

नए अनुमानों के मुताबिक, अब पार्टी के प्रति जनभावना में मामूली उछाल का संकेत मिलता है। सट्टा बाजार का मानना है कि AAP को अब 38 से 40 सीटें मिल सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें