Delhi govt formation: दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक अब बुधवार (19 फरवरी) को होगी। सूत्रों के मुताबिक पहले यह बैठक सोमवार 17 फरवरी को प्रस्तावित थी लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर बुधवार को तय किया गया है। सूत्रों के न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को होगी। साथ ही, उन्होंने बताया कि नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे।