Get App

Dry Days in Delhi: दिल्लीवासियों को 4 दिन नहीं मिलेगी शराब, दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण बंद रहेंगी दुकानें

Dry Days in Delhi: दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में मतदान वाले दिन तीन से पांच फरवरी और आठ फरवरी को नतीजे घोषित होने तक शराब की दुकानें और शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान बंद रखने का आदेश दिया है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए विभिन्न आबकारी लाइसेंसों के लिए आबकारी नियम-2010 के तहत 'ड्राई डे' ​​घोषित किया गया है

Akhileshअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 7:52 PM
Dry Days in Delhi: दिल्लीवासियों को 4 दिन नहीं मिलेगी शराब, दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण बंद रहेंगी दुकानें
Dry Days in Delhi: दिल्ली में 4 दिन तक बंद शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी

Delhi Assembly Elections 2025: राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए एक बुरी खबर है। दिल्ली विधानसभा चुनाव की वजह से राजधानी में अगले महीने फरवरी में करीब चार दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली सरकार ने शहर में शराब की दुकानें और शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को तीन से पांच फरवरी तक मतदान के दिन और आठ फरवरी को नतीजे घोषित होने के दिन बंद रखने का आदेश दिया है। दिल्ली में सभी 70 सीटों के लिए पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। जबकि नतीजे आठ फरवरी को जारी किए जाएंगे।

दिल्ली आबकारी आयुक्त द्वारा हाल में जारी एक अधिसूचना में 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान के दिन और मतगणना के दिन विभिन्न आबकारी लाइसेंसों के लिए आबकारी नियम-2010 के तहत 'शुष्क दिवस' ​​घोषित किया गया है।

एक अधिसूचना में कहा गया है, "यह आदेश दिया जाता है कि तीन फरवरी को शाम छह बजे से पांच फरवरी को शाम छह बजे तक (मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान) तथा मतगणना के दिन आठ फरवरी को ड्राई डे रहेगा।"

होटल, रेस्तरां और क्लब रहेंगे बंद 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें