Delhi Assembly Elections 2025: राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए एक बुरी खबर है। दिल्ली विधानसभा चुनाव की वजह से राजधानी में अगले महीने फरवरी में करीब चार दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली सरकार ने शहर में शराब की दुकानें और शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को तीन से पांच फरवरी तक मतदान के दिन और आठ फरवरी को नतीजे घोषित होने के दिन बंद रखने का आदेश दिया है। दिल्ली में सभी 70 सीटों के लिए पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। जबकि नतीजे आठ फरवरी को जारी किए जाएंगे।