अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी ऑरेकल (Oracle), टिकटॉक (TikTok) को खरीदने के लिए अमेरिकी इनवेस्टर्स से बात कर रही है। प्रस्तावित डील में ऑरेकल और अन्य अमेरिकी इनवेस्टर्स (माइक्रोसॉफ्ट भी) शामिल हैं, जो ऐप में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदेंगे। टिकटॉक (TikTok) के मालिकाना हक वाली कंपनी बाइटडांस (ByteDance) का इस ऐप में माइनरिटी स्टेक होगा। बहरहाल, इस डील को लेकर अभी भी चीजें तय नहीं हैं और अमेरिकी कंसोर्शियम द्वारा टिकटॉक में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने की संभावना जताई जा रही है।