Get App

Milkipur By Election Result: BJP की झोली में गई मिल्कीपुर सीट, चंद्रभानु पासवान 61710 वोटों से जीते

Milkipur By Election Result: मिल्कीपुर उपचुनाव, समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है, क्योंकि यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है। 5 फरवरी को हुए उपचुनाव में कुल 3.71 लाख मतदाताओं में से 65 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 08, 2025 पर 4:38 PM
Milkipur By Election Result: BJP की झोली में गई मिल्कीपुर सीट, चंद्रभानु पासवान 61710 वोटों से जीते
मिल्कीपुर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है।

Milkipur Upchunav Result: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चंद्रभानु पासवान को जीत हासिल हुई है। वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अजीत प्रसाद से 61,710 वोटों के अंतर से जीते हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, पासवान को 1,46,397 वोट मिले, जबकि प्रसाद को 84,687 वोट मिले।

वहीं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संतोष कुमार 5,459 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ अपने सपोर्टर्स का भी आभार जताया है। पासवान ने कहा कि बीजेपी सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं को हमने लोगों तक पहुंचाया और मिल्कीपुर के लोगों ने इसका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

ANI के मुताबिक, मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा है, "मिल्कीपुर में सकारात्मक नतीजे समाजवादी पार्टी के लोकसभा चुनाव के अहंकार के टूटने का प्रतीक हैं। समाजवादी पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से हार को प्यार से स्वीकार करना चाहिए..."

मिल्कीपुर सीट पर क्यों हुए उपचुनाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें