Adnan Sami: सिंगर अदनान सामी इन दिनों चर्चा में हैं। इसकी वजह है पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन का अदनान की भारतीय नागरिकता पर उठाया गया। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का निर्देश दिया था। इस खबर को एक भारतीय पत्रकार ने एक्स पर शेयर किया। इस पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद ने एक्स पर लिखा कि , फिर अदनान सामी का क्या होगा? फवाद के इस सवाल का जवाब देते हुए अदनान सामी ने एक पोस्ट में कहा, 'इस अनपढ़ बेवकूफ को कौन बताएगा।'