Get App

BTS ने रिलीज किया अपना पहला 'लाइव' एल्बम, जानें क्या है इसमें खास

BTS: बीटीएस के इस लाइव एल्बम में कुल 22 गाने शामिल हैं, जिन्हें उन्होंने अलग-अलग टूर लोकेशनों पर परफॉर्म किया था। इसमें डायनामाइट, बटर और परमिशन टू डांस जैसे उनके सुपरहिट गाने हैं, साथ ही ब्लड स्वेट एंड टियर्स, स्प्रिंग डे और डोप जैसे फैंस के फेवरेट ट्रैक भी शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 9:19 PM
BTS ने रिलीज किया अपना पहला 'लाइव' एल्बम, जानें क्या है इसमें खास
खास बात यह है कि इस कॉन्सर्ट एल्बम के लिए कई गानों को नए अंदाज में पेश किया गया है

BTS: साउथ कोरिया के-पॉप बैंड बीटीएस दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। भारत में भी बीटीएस के लाखों फैंस हैं, खासतौर पर यंग जनरेशन में इनकी जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है। बीटीएस ने सभी सदस्यों की अपनी कंपलसरी मिलिट्री सर्विस पूरी कर ली है, जिसके बाद से ही फैंस बैंड के सभी सदस्य को एक साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं बीटीएस बैंड ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।

कंपलसरी मिलिट्री सर्विस पूरी करने के बाद बीटीएस ने सभी मेंबर ने करीब तीन साल बाद सिंगिंग की दुनिया में फिर से कदम रखा है। बीटीएस ने अपने फैंस को तोहफा देते हुए पहला लाइव एल्बम 'परमिशन टू डांस ऑन स्टेज - लाइव' रिलीज किया है। इस गानें कुल 22 शानदार ट्रैक्स है।

रिलीज हुआ बीटीएस का पहला लाइव एल्बम

बिगहिट म्यूजिक ने आज 18 जुलाई को बीटीएस का नया लाइव एल्बम सोशल मीडिया पर रिलीज किया, जिसमें 22 शानदार ट्रैक्स शामिल हैं। ये गाने उनके मशहूर 'परमिशन टू डांस ऑन स्टेज' टूर के लाइव परफॉर्मेंस से लिए गए हैं। फिलहाल बीटीएस के सदस्य आरएम, जिमिन, जुंगकुक, सुगा और वी लॉस एंजिल्स में अपने कमबैक एल्बम पर काम कर रहे हैं, जो 2026 की शुरुआत में रिलीज होगा। जल्द ही जिन और जे-होप भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ने वाले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें