BTS: साउथ कोरिया के-पॉप बैंड बीटीएस दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। भारत में भी बीटीएस के लाखों फैंस हैं, खासतौर पर यंग जनरेशन में इनकी जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है। बीटीएस ने सभी सदस्यों की अपनी कंपलसरी मिलिट्री सर्विस पूरी कर ली है, जिसके बाद से ही फैंस बैंड के सभी सदस्य को एक साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं बीटीएस बैंड ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।