मार्वल की सुपरहीरो फिल्मों का क्रेज पूरी दुनियाभर में है। विदेशों में ही नहीं, बल्कि भारत में भी एवेंजर्स की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। भारत में एवेंजर्स के सभी पार्ट को काफी पसंद किया गया था। वहीं हाल ही में मार्वल ने 'एवेंजर्स: डूम्सडे' के कलाकारों की घोषणा की थी। इस लिस्ट में एक भी बड़े एक्टर का नाम नहीं दिखाई देने से फैंस काफी मायूस हुए थे। हालांकि बाद में स्टूडियो ने साफ किया कि यह फाइनल लिस्ट नहीं है, अब फैंस को इसके फाइनल लिस्ट का इंतजार है। वहीं इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर मार्वल के फैंस को काफी खुशी होगी।