Get App

Punjab Flood: दिलजीत दोसांझ ने 10 गांव...तो एमी विर्क ने 200 घरों को लिया गोद, कई पंजाबी स्टार्स मदद के लिए आए आगे

Punjab Flood: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल में पंजाब में बाढ़ से प्रभावित गुरदासपुर और अमृतसर के दस गांवों को गोद लेने का ऐलान किया है। सिंगर भोजन पानी और चिकित्सा सहायता जैसी ज़रूरी चीज़ों का ध्यान रख रहे हैं। वहीं पुनर्वास और दीर्घकालिक पुनर्निर्माण कराने का भी प्लान कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस सोनम बाजवा और एमी विर्क भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 1:43 PM
Punjab Flood: दिलजीत दोसांझ ने 10 गांव...तो एमी विर्क ने 200 घरों को लिया गोद, कई पंजाबी स्टार्स मदद के लिए आए आगे
दिलजीत दोसांझ ने 10 गांव...तो एमी विर्क ने 200 घरों को लिया गोद

Punjab Flood: पंजाब में विनाशकारी बाढ़ ने सबकुछ खत्म कर दिया है। लोगों के पास न खाने को खाना बचा है और न ही रहने को जगह। हर जगह बस पानी ही पानी है। ऐसे हालात में सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने राहत कार्यों में सहयोग देने के वास्ते गुरदासपुर और अमृतसर के दस सबसे बुरी तरह प्रभावित गांवों को एडोप्ट कर लिया है।

दिलजीत गैर-सरकारी संगठनों और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर लोगों के लिए राहत कार्य कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में उनकी टीम ने जानकारी दी है कि भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता जैसी ज़रूरी चीज़ों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इसके साथ ही पुनर्वास और दीर्घकालिक पुनर्निर्माण की की भी प्लानिंग हम कर रहे हैं।

वहीं सिंगर के बाद एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने भी इंस्टाग्राम पर मदद का ऐलान किया है। उन्होंने लिखा कि वह बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर संभव कोशिश करेंगी। इस मुश्किल घड़ी में, मैं पंजाब और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों से प्रति गहरी संवेदना रखती हूं। वहां से आ रही तस्वीरें और कहानियां वाकई दिल तोड़ने वाली हैं, लेकिन जो चीज़ मुझे उम्मीद देती है, वह है पंजाब की हमेशा दिखाई गई एकता और दृढ़ता।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं ज़मीनी स्तर पर बचाव दल के रूप में सक्रिय रूप से काम कर रहे संगठनों को दान देकर अपनी ओर से मदद करने जा रही हूं और मैं आपसे भी विनम्रतापूर्वक करती हूं कि आप भी अपना योगदान ऐसे कठिन समय पर दें। हर योगदान, चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न हो, किसी के जीवन को बचा सकता है। आइए, इस मुश्किल घड़ी में एकजुट होकर पंजाब की मदद करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें