Punjab Flood: पंजाब में विनाशकारी बाढ़ ने सबकुछ खत्म कर दिया है। लोगों के पास न खाने को खाना बचा है और न ही रहने को जगह। हर जगह बस पानी ही पानी है। ऐसे हालात में सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने राहत कार्यों में सहयोग देने के वास्ते गुरदासपुर और अमृतसर के दस सबसे बुरी तरह प्रभावित गांवों को एडोप्ट कर लिया है।