Get App

Sussanne Khan mother passes away: सुज़ैन खान की मां ज़रीन खान का 81 साल की उम्र में निधन, सितारों ने दी श्रद्धांजलि

Sussanne Khan mother passes away: सुजैन खान और एक्टर जायद खान की मां ज़रीन खान ने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। बॉलीवुड सितारों ने ज़रीन खान को श्रद्धांजलि दी।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 1:15 PM
Sussanne Khan mother passes away: सुज़ैन खान की मां ज़रीन खान का 81 साल की उम्र में निधन, सितारों ने दी श्रद्धांजलि
सुज़ैन खान की मां ज़रीन खान का 81 साल की उम्र में निधन

Sussanne Khan mother passes away: इस साल जुलाई में, ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ और मशहूर इंटीरियर डिज़ाइनर सुज़ैन खान ने अपनी मां ज़रीन खान का जन्मदिन मनाया था। पूर्व अभिनेत्री 81 साल की हो गईं थीं। अब सुजैन के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 7 नवंबर को जरीन खान के निधन की खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जरीन खान का निधन मुंबई में उनके घर पर हुआ। वह लंबे समय से बढ़ती उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थीं। यह खबर सामने आते ही, नीलम, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जैसे कलाकार ज़रीन खान के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंचे।

जुलाई में अपनी मां ज़रीन का जन्मदिन मनाते हुए, सुज़ैन ने साझा किया था, "'मामा मिया... 'माई माय.. आप कितनी शानदार मां हैं...मेरी खूबसूरत मम्मी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.. मैं जो कुछ भी करती हूं और अपने जीवन में जो कुछ भी बनाती हूं, वह सब इस बात से जुड़ा है कि आपने मेरे दिल, मेरे दिमाग और मेरे धैर्य को कैसे आकार दिया.. मैं आपकी छोटी बच्ची होने पर बहुत आभारी हूं.. खुदा हमेशा आपकी रक्षा करे और उस प्यार और मुस्कुराहट को फैलाना जारी रखे जो आप करती हैं.. सबसे शानदार साल हो!!

View this post on Instagram

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें