Get App

Huma Qureshi: यश स्टारर 'टॉक्सिक' से हुमा कुरैशी का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, ब्लैक ड्रेस में आईं नजर

Huma Qureshi: फिल्म 'टॉक्सिक' में एलिजाबेथ के किरदार में हुमा कुरैशी के पोस्टर पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। हुमा का लुक यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 28, 2025 पर 1:14 PM
Huma Qureshi: यश स्टारर 'टॉक्सिक' से हुमा कुरैशी का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, ब्लैक ड्रेस में आईं नजर
यश स्टारर 'टॉक्सिक' से हुमा कुरैशी का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

Huma Qureshi: टॉक्सिक फिल्म से कियारा आडवाणी के 'हार्ले क्विन'-स्टाइल लुक को रिवील करने के बाद, मेकर्स ने अब एलिजाबेथ के रूप में हुमा कुरैशी का फर्स्ट लुक जारी किया है। फैंस इसके 'हॉलीवुड-लेवल' की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

रविवार को, फिल्म 'टॉक्सिक ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' के मुख्य अभिनेता यश ने फिल्म से हुमा कुरैशी के किरदार का दिलचस्प पोस्टर साझा किया। कैप्शन में लिखा था, "हुमा कुरैशी, ए टॉक्सिक फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में एलिजाबेथ के रूप में।" हुमा एक कब्रिस्तान में खड़ी एक रानी की तरह लग रही हैं। उनकी ड्रेस ब्लैक है, जबकि उनके पीछे देवदूत की मूर्ति दिखती है। पुरानी कार और तूफानी इंवायरमेंट पोस्टर को रोमांचक लुक दे रहा हैं।

पोस्टर पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक कमेंट में लिखा था, "पुराने जमाने की रानी वाली फीलिंग।" दूसरे ने लिखा, "पोस्टर हॉलीवुड के मानकों पर खरा उतरता है, अंतरराष्ट्रीय सिनेमा से मेल खाता है।" अन्य ने कमेंट किया, "हॉलीवुड स्टाइल," "प्योर हॉलीवुड वाइब्स," और "हुमा एक गॉथिक डार्क एंजेल की तरह।"

महज एक हफ्ते पहले, यश ने नादिया के रूप में कियारा आडवाणी का पोस्टर जारी किया था। वह काले रंग के ऑफ-शोल्डर गाउन में नजर आ रही थीं और उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। अब फैंस बेसब्री से नयनतारा के फर्स्ट-लुक पोस्टर का इंतजार कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें