मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 के विनर का ऐलान कर दिया गया है। 6 अप्रैल को ग्रैंड फिनाले शो प्रसारित किया गया। इसमें टॉप फाइनलिस्ट में स्नेहा शंकर, शुभाजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवाधे (मौली), प्रियांशु दत्ता और मानसी ने जगह पक्की कर ली। फिर इनमें से स्नेहा, मानसी और शुभाजीत टॉप तीन फाइनलिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद कोलकाता की मानषी घोष ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। घोष को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का इनाम दिया गया है। घोष ने सुभाजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर को हराकर प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की है।