Kamal Haasan Kannada-Tamil Comment Row: "तमिल ने कन्नड़ को जन्म दिया...।" मशहूर अभिनेता और नेता कमल हासन ने यह टिप्पणी करके दक्षिण भारत के दो प्रमुख राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक में भाषा विवाद को जन्म दे दिया है। कर्नाटक के लोगों ने आरोप लगाया कि अभिनेता के इस विवादास्पद बयान से न केवल कन्नड़ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। बल्कि इससे कन्नड़ और तमिलों के बीच जहर का बीज बोया गया है। साथ ही कन्नड़ लोगों का अपमान किया गया है। हासन ने चेन्नई में अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च के दौरान हाल में कहा था कि तमिल से कन्नड़ भाषा का जन्म हुआ।