Get App

Kamal Haasan Kannada-Tamil Row: दोहरी मुसीबत में फंसे कमल हासन! बेंगलुरु में शिकायत दर्ज, कर्नाटक में Thug Life पर बैन की तैयारी

Kamal Haasan Kannada-Tamil Row: प्रसिद्ध अभिनेता और राजनेता कमल हासन अनजाने में कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति को लेकर दिए एक बयान के बाद विवाद में पड़ गए हैं। अपनी नई फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रचार के दौरान हासन ने कहा कि कन्नड़ तमिल से आई है, जिसका मतलब है कि तमिल कन्नड़ की मातृभाषा है। उन्होंने यह बेहद विवादास्पद बयान कन्नड़ एक्टर शिवराजकुमार की मौजूदगी में दिया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 29, 2025 पर 4:37 PM
Kamal Haasan Kannada-Tamil Row: दोहरी मुसीबत में फंसे कमल हासन! बेंगलुरु में शिकायत दर्ज, कर्नाटक में Thug Life पर बैन की तैयारी
Kamal Haasan Kannada-Tamil Row: कमल हासन ने हाल में कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से उत्पन्न हुई है

Kamal Haasan Kannada-Tamil Comment Row: "तमिल ने कन्नड़ को जन्म दिया...।" मशहूर अभिनेता और नेता कमल हासन ने यह टिप्पणी करके दक्षिण भारत के दो प्रमुख राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक में भाषा विवाद को जन्म दे दिया है। कर्नाटक के लोगों ने आरोप लगाया कि अभिनेता के इस विवादास्पद बयान से न केवल कन्नड़ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। बल्कि इससे कन्नड़ और तमिलों के बीच जहर का बीज बोया गया है। साथ ही कन्नड़ लोगों का अपमान किया गया है। हासन ने चेन्नई में अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च के दौरान हाल में कहा था कि तमिल से कन्नड़ भाषा का जन्म हुआ।

दिग्गज अभिनेता की टिप्पणी से कन्नड़ समर्थक कई संगठनों में रोष फैल गया है। उन्होंने कर्नाटक के बेलगावी, मैसूरू, हुबली, बेंगलुरु समेत कई जगहों पर हासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। हासन के बयान की निंदा करते हुए प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि वह राज्य के लोगों से माफी मांगें। उन्होंने धमकी दी है कि अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो राज्य में उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' की स्क्रीनिंग में बाधा डाली जाएगी।

शिकायत दर्ज

कन्नड़ समर्थक संगठन 'कर्नाटक रक्षणा वेदिके' ने कमल हासन की टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ बेंगलुरु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि प्रवीण शेट्टी के नेतृत्व वाले संगठन ने आरटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराकर अभिनेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है, "हर बार जब कोई नई तमिल फिल्म रिलीज होती है, तो वे लगातार कन्नड़ लोगों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाते हैं। इस तरह के बयान लगातार दिए जाते रहे हैं। इससे कन्नड़ और तमिलों के बीच शांति और व्यवस्था बाधित हुई है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें