Get App

Lag Jaa Gale: जान्हवी कपूर और टाइगर श्रॉफ पहली बार साथ आएंगे नजर, 'लग जा गले' की नॉनस्टॉप शूटिंग की शुरू

Lag Jaa Gale: लक्ष्य, जाह्नवी कपूर और टाइगर श्रॉफ अभिनीत धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'लग जा गले' की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है। राज मेहता इसके निर्देशक हैं। फिल्म को 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 21, 2025 पर 2:19 PM
Lag Jaa Gale:  जान्हवी कपूर और टाइगर श्रॉफ पहली बार साथ आएंगे नजर,  'लग जा गले' की नॉनस्टॉप शूटिंग की शुरू
जान्हवी कपूर और टाइगर श्रॉफ पहली बार साथ आएंगे नजर

Lag Jaa Gale: धर्मा प्रोडक्शंस की आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म 'लग जा गले'की शूटिंग ज़ोरों से चल रही है। इसमें लक्ष्य और जाह्नवी कपूर टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। राज मेहता द्वारा निर्देशित इस प्रोजेक्ट की शूटिंग बिना किसी रुकावट के मुंबई में दिसंबर से मार्च तक लगातार की जाएगी।

फिल्म निर्माण से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कलाकारों ने तीन महीने की शूटिंग के लिए अपनी तारीखें दे दी हैं। मिड-डे के अनुसार, राज मेहता मार्च के अंत तक शूटिंग पूरी करने का इरादा रखते हैं। बताया जा रहा है कि टीम 2026 के मिड में फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान बनाया जा रहा है।

फिल्म लक्ष्य और टाइगर श्रॉफ फुल एक्शन करते नजर आने वाले हैं। कहानी रिवेंज पर बेस्ड होने वाली है। एक अन्य सूत्र ने बताया कि उनके किरदारों के बीच का टकराव फिल्म का मुख्य आकर्षण होगा, और शूटिंग के दौरान कई एनर्जेटिक सीन की योजना बनाई गई है। कहानी में जाह्नवी कपूर के किरदार के इर्द-गिर्द भी ड्रामा बुना गया है। कहानी में लव ट्राएंगल देखने को मिलने वाला है।

मूल रूप से, लग जा गले का ऐलान करण जौहर के 50वें जन्मदिन की पार्टी किया था, जो उनके निर्देशन में बनने वाली थी। बाद में जौहर ने फिल्म के निर्देशन से हाथ खींच लिया और अब वे निर्माता के रूप में जुड़े हुए हैं। टाइगर श्रॉफ आखिरी बार ए हर्षा द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म बागी 4 में नजर आए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें