Get App

Mahavatar Narsimha Movie Review: भक्ति में लीन कर देगी भगवान विष्णु के चौथे अवतार की ये कहानी

Mahavatar Narsimha Movie Review: अगर आप एनिमेटेड फिल्मों के शोकीन है और पौराणिक कथाओं में रुचि रखते हैं, तो आपके लिए एक शानदार फिल्म रिलीज हो गई हैं। फिल्म का नाम हैं महावतार नरसिम्हा। चलिए जानते हैं कि फिल्म कैसी है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 12:26 PM
Mahavatar Narsimha Movie Review: भक्ति में लीन कर देगी भगवान विष्णु के चौथे अवतार की ये कहानी

Mahavatar Narsimha Movie Review: 'महावतार नरसिम्हा' ने रिलीज होते ही दर्शकों का दीवाना बना लिया है। मेकर्स ने दर्शकों के सामने ऐसी एनिमेटेड फिल्म पेश की है, जो आपको भक्ति भाव डुबो देगी। एक्शन और रोमांटिक फिल्मों के शोर के बीच डायरेक्टर और राइटर अश्विन कुमार (Ashwin Kumar) ने पौराणिक कथा पर आधारित एक ऐसी फिल्म बनाई है, जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं।

भगवान विष्णु के महावतार नरसिम्हा का अद्भुत रूप पहली बार बड़े पर्दे पर उतारा गया है। फिल्म में इस किरदार को इतनी शानदार तरीके से और दिव्यता के साथ पहली बार दिखाया जा रहा है, कहना गलत नहीं होगा कि ऐसा अवतार बड़े स्क्रीन पर इससे पहले काफी नहीं देखे गए हैं।

अश्विन कुमार ने इस फिल्म को भारतीय कहानियों के लिए प्यार और सम्मान देने की सोच के साथ गढ़ा है। साथ ही इसे पूरी श्रद्धा के साथ बनाया गया है। उनका काम ऐसा है, जिसमें भव्यता भी है और भावनाएं भी और आस्था भी है। हर सीन दमदार के साथ उद्देश्य से भरा और रोंगटे खड़े करने वाला है।

अब बात करते हैं ब्रह्मांड की दुनिया से लेकर देवताओं के युद्ध तक की, जिसे फिल्म में बेहद शानदार और खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है। ये फिल्म आपका हर तरीके नजरिया बदलकर रख देगी। जबरदस्त वीएफएक्स और शानदार सेट के साथ ये एक ऐसा अनुभव आपको एक अलग दुनिया में ले जाएगा। इसके वीएफएक्स दर्शकों को बेहद पसंद आने वाले हैं। वहीं इस फिल्म का म्यूजिक और भक्ति मंत्रों और जोश से भरी धुनें आपका दिल छू लेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें