बॉलीवुड की फिटनेस और ग्लैमर क्वीन मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने विचार साझा करते हुए महिलाओं को कम उम्र में शादी न करने की अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि शादी से पहले जीवन का अनुभव लेना बेहद जरूरी है, ताकि व्यक्ति भावनात्मक और वित्तीय रूप से मजबूत होकर यह महत्वपूर्ण फैसला ले सके। मलाइका ने खुद की जिंदगी का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने महज 25 साल की उम्र में अरबाज खान से शादी की थी, जो बाद में तलाक में बदल गई। उन्होंने इसे अपनी जिंदगी की सीख बताया और युवाओं से अपील की कि जल्दबाजी में शादी करने की गलती न करें।
