एक बार फिर बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री रानी मुखर्जी पर्दे पर अपने आइकॉनिक किरदार शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में लौट रही हैं। यश राज फिल्म्स की ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज ‘मर्दानी’ अब अपने तीसरे भाग के साथ दर्शकों को रोमांचित करने आ रही है। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर और रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे शिवानी की अच्छाई और खौफनाक बुराई के बीच की खतरनाक और खूनी टकराव वाली कहानी के रूप में पेश किया जा रहा है।
