Dhurandhar: आदित्य धर की फ़िल्म धुरंधर रियल स्टोरी पर बेस्ड हैं। फिल्म में पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ, खासकर कराची के ल्यारी गिरोहों के खिलाफ भारत के युद्ध का काल्पनिक रूप दिखाया गया है। इस फ़िल्म में कई किरदार रियल लोगों पर बेस्ड हैं, जिनमें कराची एसपी चौधरी असलम खान भी शामिल, जिनका इंतकाल हो चुका हैं। ये किरदार संजय दत्त ने निभाया है। असलम की विधवा, नोरीन ने अब रणवीर सिंह स्टारर इस फ़िल्म में अपने पति के किरदार पर कमेंट किया है।
