Get App

Dhurandhar: चौधरी असलम की पत्नी को पसंद नहीं आई 'धुरंधर', मेकर्स पर कर सकती हैं कानूनी कार्रवाई

Dhurandhar: धुरंधर में संजय दत्त चौधरी असलम का किरदार में नजर आ रहे हैं। असल असलम ल्यारी टास्क फ़ोर्स के लीडर थे, जिन्होंने पाकिस्तान में कई गैंगस्टरों का सफाया किया था।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 11:33 AM
Dhurandhar: चौधरी असलम की पत्नी को पसंद नहीं आई 'धुरंधर', मेकर्स पर कर सकती हैं कानूनी कार्रवाई
चौधरी असलम की पत्नी को पसंद नहीं आई 'धुरंधर'

Dhurandhar: आदित्य धर की फ़िल्म धुरंधर रियल स्टोरी पर बेस्ड हैं। फिल्म में पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ, खासकर कराची के ल्यारी गिरोहों के खिलाफ भारत के युद्ध का काल्पनिक रूप दिखाया गया है। इस फ़िल्म में कई किरदार रियल लोगों पर बेस्ड हैं, जिनमें कराची एसपी चौधरी असलम खान भी शामिल, जिनका इंतकाल हो चुका हैं। ये किरदार संजय दत्त ने निभाया है। असलम की विधवा, नोरीन ने अब रणवीर सिंह स्टारर इस फ़िल्म में अपने पति के किरदार पर कमेंट किया है।

डायलॉग पाकिस्तान के एक पॉडकास्ट में नोरीन ने कहा कि उनके पति 90 के दशक में खलनायक देखने के बाद से ही संजय दत्त के फैन थे और उन्हें यकीन था कि संजय दत्त उनके पति के किरदार के साथ न्याय करेंगे। हालांकि, उनकी एक शिकायत ज़रूर थी। फिल्म के ट्रेलर में एक किरदार असलम को शैतान और जिन्न की संतान कहता है।

इस पर आपत्ति जताते हुए नोरीन ने कहा, "हम मुसलमान हैं और ऐसे शब्द न सिर्फ़ असलम, बल्कि उनकी मां, जो एक सीधी-सादी और ईमानदार महिला थीं, का भी अपमान करते हैं। अगर मैं फिल्म में अपने पति को गलत तरीके से पेश होते या उनके खिलाफ कोई दुष्प्रचार होते देखूंगी, तो मैं हर संभव कानूनी कदम उठाऊंगी। यह अजीब है कि भारतीय फिल्म निर्माताओं को पाकिस्तान को बदनाम करने के अलावा और कोई विषय नहीं मिलता।"

1963 में जन्मे चौधरी असलम 80 के दशक में सिंध पुलिस में एएसआई के पद पर भर्ती हुए और पाकिस्तान के कई कस्बों में काम किया था। 2000 के दशक में, कराची कस्बे में गिरोहों के खिलाफ सरकारी कार्रवाई में उन्हें ल्यारी टास्क फोर्स का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें