Get App

TMC नेता शाहजहां शेख के खिलाफ मुख्य गवाह को कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बेटे और ड्राइवर की मौत

भोला घोष और उनका बेटा एक अलग मामले में सुनवाई के लिए बशीरहाट सब-डिविजनल कोर्ट जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। इस दुर्घटना ने संदेह को और बढ़ा दिया है, जिसके बाद घटना की पूरी CBI जांच की मांग उठने लगी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 5:15 PM
TMC नेता शाहजहां शेख के खिलाफ मुख्य गवाह को कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बेटे और ड्राइवर की मौत
Sandeshkhali Case: शाहजहां शेख के खिलाफ एक अहम गवाह के बेटे की बुधवार को कोर्ट जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

बंगाल के संदेशखली में 2024 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हुए हमले के मामले में जेल में बंद और निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के खिलाफ एक अहम गवाह के बेटे की बुधवार को कोर्ट जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा बसंती हाईवे पर बोयारमारी के पास हुआ। गवाह भोला घोष और उनका बेटा कोर्ट जा रहे थे, तभी उनकी निजी कार की टक्कर एक खाली ट्रक से आमने-सामने हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि भोला के बेटे सत्यजीत घोष और कार चालक शाहनूर मोल्ला की मौके पर ही मौत हो गई।

मुख्य गवाह को कार को ट्रक ने मारी टक्कर

भोला घोष और उनका बेटा एक अलग मामले में सुनवाई के लिए बशीरहाट सब-डिविजनल कोर्ट जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। इस दुर्घटना ने संदेह को और बढ़ा दिया है, जिसके बाद घटना की पूरी CBI जांच की मांग उठने लगी है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक ने निजी गाड़ी को टक्कर मारने के बाद घसीटते हुए सड़क किनारे पानी में फेंक दिया। हादसे के बाद ट्रक भी हाईवे के किनारे पानी के ऊपर खतरनाक तरीके से लटका मिला, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

कोर्ट जाते समय बेटे और ड्राइवर की मौत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें