बंगाल के संदेशखली में 2024 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हुए हमले के मामले में जेल में बंद और निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के खिलाफ एक अहम गवाह के बेटे की बुधवार को कोर्ट जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा बसंती हाईवे पर बोयारमारी के पास हुआ। गवाह भोला घोष और उनका बेटा कोर्ट जा रहे थे, तभी उनकी निजी कार की टक्कर एक खाली ट्रक से आमने-सामने हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि भोला के बेटे सत्यजीत घोष और कार चालक शाहनूर मोल्ला की मौके पर ही मौत हो गई।
