Shefali Jariwala Death: 'कांटा लगा' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने सभी को हैरान कर दिया। शेफाली जरीवाला का 42 साल का उम्र में निधन हो गया। शेफाली जरीवाला की मौत की जांच के दौरान पुलिस को एक्ट्रेस के घर से दवाइयों के दो डिब्बे मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुतबिक, जिस दिन शेफाली की तबीयत बिगड़ी थी, उस दिन उन्होंने बासी खाना खाया था। इसके बाद उन्होंने एंटी-एजिंग दवा ली थी। कूपर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों को शक है कि एक्ट्रेस की मौत की वजह खुद से दवा लेने के बाद आए हार्ट अटैक के कारण हो सकती है।