Get App

Param Sundari Box Office Day 6: बुधवार को ‘परम सुंदरी’ की कमाई में नहीं दिखा जादू, किया इतने करोड़ का बिजनेस

Param Sundari Box Office Day 6: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर स्टारर मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म परम सुंदरी अब बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 11:47 AM
Param Sundari Box Office Day 6: बुधवार को ‘परम सुंदरी’ की कमाई में नहीं दिखा जादू, किया इतने करोड़ का बिजनेस
बुद्धवार को ‘परम सुंदरी’ की कमाई में नहीं दिखा जादू

Param Sundari Box Office Day 6: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक जोड़ी वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की थी, लेकिन अब इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म ने पहले पांच दिनों में भारत में 34.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। लेकिन छठे दिन फिल्म कमाल कुछ खान नहीं दिखा पाई। चलिए आपको बताते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ ने छठवें दिन कितना कलेक्शन किया है।

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ की कमाई में मंगलवार को हल्का उछाल देखने को मिला था। इसके बाद से ही ये कयास लगाए लगाए जा रहे थे कि फिल्म बुधवार को भी शानदार कमाई कर सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ बुधवार यानी रिलीज के छठे दिन फिल्म का कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है।

पांचवें दिन यानी मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्श किया था। वहीं, छठे दिन यानी बुधवार को फिल्म का कमाई इसका आधा भी कलेक्ट न करपाई फिल्म। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अर्ली स्टीमेट के मुताबिक छठे दिन फिल्म ने सिर्फ 1.74 करोड़ कमाए हैं, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब ₹36.99 करोड़ हो गया है।

फिल्म ने पहले शुक्रवार को 7.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। शनिवार को 27.59 प्रतिशत उछाल के साथ यह कमाई 9.25 करोड़ रुपये तक जा पहुंची थी। रविवार को फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। लेकिन सोमवार को बिजनेस 68.29 प्रतिशत से नीचे आकर 3.25 करोड़ रुपये ही रह गया। मंगलवार को थोड़ी रिकवरी करते हुए फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। हालांकि बुधवार को कलेक्शन घटकर 1.74 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें