Get App

Kingdom Trailer: अंडरकवर एजेंट बन तबाही मचाएंगे विजय देवरकोंडा, 'किंगडम' का एक्शन पैक ट्रेलर हुआ रिलीज

Kingdom Trailer: विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म 'किंगडम' का एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में एक्टर का एक्शन बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आने वाला है। कैसा ट्रेलर चलिए जानते हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 27, 2025 पर 12:18 PM
Kingdom Trailer: अंडरकवर एजेंट बन तबाही मचाएंगे विजय देवरकोंडा, 'किंगडम' का एक्शन पैक ट्रेलर हुआ रिलीज

Kingdom Trailer: विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' लंबे समय से खबरों में छाई है। अब हाल में ही फिल्म का अब ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा धमाकेदार एक्शन करते दिखने वाले हैं। एक्टर अंडरकवर एंजेट के रोल में हैं और जेल में रहकर एक बड़े मिशन को अंजाम देते दिखेंगे।

ट्रेलर में देखें कि विजय देवरकोंडा , जिनका नाम सूर्या है, वह एक स्पाई और अंडरकवर मिशन पर निकला है। सूर्या दुश्मन के इलाके में घुसकर इस मिशन को धामकेदार एक्शन के साथ अंजाम देते हुए नजर आने वाला है। जैसे-जैसे मिशन बढ़ेगा फिल्म में कई में सूर्या का खूंखार अंदाज देखने को मिलता जाएगा। फिल्म में इंटेंस एक्शन देखने को मिलेगा। ट्रेलर के आखिर में दिखाया गया कि सूर्या खुद राक्षसों की सेना का राजा बन जाता है।

फिल्म का ट्रेलर तिरुपति में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया है। इसके बाद विजय देवरकोंड ने इसे सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया। ट्रेलर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- दिलों में आग लिए हमने किंगडम बनाया। इस ट्रेलर को खुद को ऐसे हिट करने दीजिए जैसे इसने मुझे किया है। फिल्म में अनिरुद्ध ने म्यूजिक दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें