Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुए दुखद एयर इंडिया विमान हादसे से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश में बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी के एक करीबी की भी मौत हो गई। विक्रांत मैसी ने खुलासा किया कि उनके पारिवारिक मित्र क्लाइव कुंदर भी इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वालों में शामिल थे। कुंदर उस एयर इंडिया विमान के को-पायलट थे, जो उड़ान भरने के मात्र 18 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक विमान हादसे में अन्य लोगों की तरह उनकी भी मौत हो गई।
