Get App

यूट्यूबर अरमान मलिक की बढ़ी मुश्किलें, चार शादियों के मामले पर पटियाला कोर्ट ने भेजा समन

यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों को पटियाला कोर्ट ने चार शादियों और धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में समन भेजा है। यह मामला सोशल मीडिया पर उनके खुले बयानों और वीडियो से शुरू हुआ जिस पर शिकायत के बाद कानूनी कार्रवाई हो रही है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 6:27 PM
यूट्यूबर अरमान मलिक की बढ़ी मुश्किलें, चार शादियों के मामले पर पटियाला कोर्ट ने भेजा समन

हरियाणा के हिसार के रहने वाले यूट्यूबर अरमान मलिक जिनका असली नाम संदीप है, इन दिनों कानूनी एवं सामाजिक विवादों में फंसे हुए हैं। उनकी और उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक की मुश्किलें पंजाब के पटियाला कोर्ट में दायर एक याचिका के कारण बढ़ गई हैं। कोर्ट ने तीनों को 2 सितंबर को पेश होने का समन जारी किया है।

चार शादियां और हिंदू विवाह अधिनियम का उल्लंघन

अरमान मलिक पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कुल चार शादियां की हैं, जबकि हिंदू विवाह अधिनियम के तहत कोई भी हिंदू व्यक्ति एक समय में केवल एक विवाह कर सकता है। जानकारी के मुताबिक उनके खिलाफ यह याचिका एडवोकेट दविंदर राजपूत ने दायर की है। याचिका में यह भी कहा गया है कि अरमान ने अपनी दो पत्नियों के साथ खुलेआम सामाजिक और मीडिया प्लेटफॉर्म पर संबंध प्रदर्शित किए जो कानून के उल्लंघन के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों के खिलाफ भी माना जा रहा है।

अरमान पहले एक निजी बैंक में काम करते थे, बाद में उन्होंने कंटेंट क्रिएटर के तौर पर दिल्ली में अपनी पहचान बनाई। 2024 में वे अपनी दोनों पत्नियों के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 में भी नजर आए थे जहां वो काफी विवाद में भी फंसे थे ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें