अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया-171 विमान हादसे को कई हफ्ते बीत चुके हैं, जिसमें विमान सवार 241 यात्रियों की मौत हो गई थी। अब हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों ने एयर इंडिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि मुआवजे की प्रक्रिया के दौरान एयरलाइन ने उन पर दबाव बनाया और धमकी दी कि अगर वे एयरलाइन की तरफ से दिए गए प्रश्नावली फॉर्म को नहीं भरते, तो उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा।