Get App

मुआवजे के बदले मिली धमकी! पीड़ित परिवारों ने एयर इंडिया पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- जबरन भरवाया कानूनी फॉर्म

Air India Plane Crash: इस हादसे के बाद यूके की एक कानूनी फर्म 'स्टुअर्ट्स' को अब तक 40 से ज्यादा पीड़ित परिवारों (भारत और यूके में) ने अपना प्रतिनिधि बनाया है। यह फर्म अहमदाबाद की 'नानावटी एंड नानावटी' फर्म के साथ मिलकर एयर इंडिया, बोइंग और अन्य जिम्मेदार पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 10:48 AM
मुआवजे के बदले मिली धमकी! पीड़ित परिवारों ने एयर इंडिया पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- जबरन भरवाया कानूनी फॉर्म
Air India Plane Crash: पीड़ित परिवारों ने एयर इंडिया पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- जबरन भरवाया कानूनी फॉर्म

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया-171 विमान हादसे को कई हफ्ते बीत चुके हैं, जिसमें विमान सवार 241 यात्रियों की मौत हो गई थी। अब हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों ने एयर इंडिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि मुआवजे की प्रक्रिया के दौरान एयरलाइन ने उन पर दबाव बनाया और धमकी दी कि अगर वे एयरलाइन की तरफ से दिए गए प्रश्नावली फॉर्म को नहीं भरते, तो उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा।

परिवारों का यह भी आरोप है कि एयर इंडिया ने उनसे यह जबरन हस्ताक्षर कराए कि वे मृत व्यक्ति पर आर्थिक रूप से निर्भर थे। उनका कहना है कि ऐसा इसीलिए कराया गया ताकि एयरलाइन बाद में मुआवजे की राशि घटा सके।

इस हादसे में अहमदाबाद से लंदन जा रहे Boeing 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के उड़ान भरते ही क्रैश हो जाने से सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई थी। जबिक जिस मेडिकल हॉस्टल से विमान टकराया था, उसमें भी 19 लोगों की जान चली गई थी।

एयर इंडिया पीड़ित परिवारों पर दबाव डाल रही है!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें