Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश में शुक्रवार (12 दिसंबर) को तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। राज्य के अल्लूरी सीताराम राजू (ASR) जिले में चिंतुरु और भद्राचलम के बीच घाट रोड पर एक बस के पलटने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई। ASR डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर दिनेश कुमार के मुताबिक, हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। घायलों को उन्हें तुरंत इलाज के लिए भद्राचलम हॉस्पिटल ले जाया गया। हादसे की वजह और मरने वालों की पहचान की जा रही है।
