Get App

Semicon India 2025: '21वीं सदी की ताकत तेल नहीं, बल्कि चिप होगी', सेमीकॉन इंडिया के उद्घाटन समारोह में बोले पीएम मोदी

Semicon India 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 2 सितंबर, 2025 को नई दिल्ली के यशोभूमि में 'सेमीकॉन इंडिया - 2025' का उद्घाटन किया। इसका आयोजन 2 से 4 सितंबर तक होगा। यह तीन दिवसीय सम्मेलन भारत में एक मजबूत, लचीले और टिकाऊ सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने पर केंद्रित है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 1:09 PM
Semicon India 2025: '21वीं सदी की ताकत तेल नहीं, बल्कि चिप होगी', सेमीकॉन इंडिया के उद्घाटन समारोह में बोले पीएम मोदी
Semicon India 2025: '21वीं सदी की ताकत तेल नहीं, बल्कि चिप होगी', सेमीकॉन इंडिया के उद्घाटन समारोह में बोले पीएम मोदी

Semicon India 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 2 सितंबर, 2025 को नई दिल्ली के यशोभूमि में 'सेमीकॉन इंडिया - 2025' का उद्घाटन किया। इसका आयोजन 2 से 4 सितंबर तक होगा। यह तीन दिवसीय सम्मेलन भारत में एक मजबूत, लचीले और टिकाऊ सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने पर केंद्रित है। यह भारत का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स शो है। इसमें 33 देशों की 350 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इस आयोजन का उद्देश्य भारत को सेमीकंडक्टर और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक वैश्विक शक्ति बनाना है। जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम के जरिए सरकार देश में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण को बढ़ावा देना चाहती है।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को किया संबोधित

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भारत पर भरोसा करती है। दुनिया भारत पर विश्वास करती है। दुनिया भारत के साथ सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने के लिए तैयार है। कुछ ही दिन पहले, इस साल की पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़े आए हैं। एक बार फिर, भारत ने हर उम्मीद और हर आंकलन से बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे समय में जब दुनिया की अर्थव्यवस्था में चिंताएं हैं, आर्थिक स्वार्थ से पैदा चुनौतियां हैं, ऐसे माहौल में भारत ने 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।

पीएम मोदी ने कहा कि हर तरफ उत्साह नजर आ रहा है। भारत तकनीक को लेकर मुझमे पैशन है। उन्होंने कहा कि भारत जिस तेजी से विकास कर रहा है, उससे लगता है बहुत जल्द तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें