बेंगलुरु में हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बेंगलुरु के एक डॉक्टर, कम से कम चार-पांच महिलाओं को एक हैरान कर देने वाला मैसेज भेजा। पुलिस के अनुसार, डॉक्टर महेंद्र रेड्डी जी.एस. ने यह मैसेज PhonePe के जरिए भेजा था। मैसेज में लिखा था, “मैंने तुम्हारे लिए अपनी पत्नी को मार डाला।” आरोपी डॉक्टर को पिछले महीने अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और इस घटना के कुछ हफ्तों बाद उसने ये मैसेज भेजा। इस मैसेज के सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया है और पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है।
