Get App

'मैंने तुम्हारे लिए अपनी पत्नी को मार डाला', बेंगलुरु में डॉक्टर ने महिला को भेजा ये मैसेज, फिर खुला बड़ा राज

बेंगलुरु में हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बेंगलुरु के एक डॉक्टर, जिन्हें पिछले महीने अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, उन्होंने इस घटना के कुछ हफ्तों बाद कम से कम चार-पांच महिलाओं को एक हैरान कर देने वाला मैसेज भेजा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 3:52 PM
'मैंने तुम्हारे लिए अपनी पत्नी को मार डाला', बेंगलुरु में डॉक्टर ने महिला को भेजा ये मैसेज, फिर खुला बड़ा राज
बेंगलुरु के एक डॉक्टर को अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

बेंगलुरु में हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बेंगलुरु के एक डॉक्टर,  कम से कम चार-पांच महिलाओं को एक हैरान कर देने वाला मैसेज भेजा। पुलिस के अनुसार, डॉक्टर महेंद्र रेड्डी जी.एस. ने यह मैसेज PhonePe के जरिए भेजा था। मैसेज में लिखा था, “मैंने तुम्हारे लिए अपनी पत्नी को मार डाला।” आरोपी डॉक्टर को पिछले महीने अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और इस घटना के कुछ हफ्तों बाद उसने ये मैसेज भेजा। इस मैसेज के सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया है और पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, महेंद्र ने ये मैसेज भेजने के लिए पेमेंट ऐप के ट्रांज़ैक्शन नोट्स वाले हिस्से का इस्तेमाल किया था। जिन महिलाओं को मैसेज मिला, उनमें एक मेडिकल प्रोफेशनल भी शामिल है, जिसने पहले उनका प्रपोजल ठुकरा दिया था। ये मैसेज तब सामने आए जब पुलिस ने उसका फोन और लैपटॉप जब्त करके उनका डेटा निकाला। बाद में यह डेटा जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) को भेजा गया। जांच अधिकारियों का कहना है कि पत्नी की मौत के बाद महेंद्र अपने पुराने रिश्तों को फिर से जोड़ने की कोशिश कर रहा था और इसी जल्दबाज़ी में उसने इस तरह के मैसेज भेजे।

इलाज के नाम पर हत्या

महेंद्र को अक्टूबर की शुरुआत में अपनी डर्मेटोलॉजिस्ट पत्नी, डॉ. कृतिका एम. रेड्डी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि उन्होंने कृतिका को प्रोपोफोल नाम की एनेस्थेटिक दवा दी, जो आमतौर पर सिर्फ ऑपरेशन थिएटर में उपयोग की जाती है। महेंद्र और कृतिका दोनों विक्टोरिया अस्पताल में काम करते थे और उनकी शादी 26 मई 2024 को हुई थी। शादी को एक साल भी पूरा नहीं हुआ था कि 23 अप्रैल 2025 को कृतिका की मौत हो गई। वह स्वास्थ्य समस्याओं के चलते मराठाहल्ली में अपने पिता के घर रह रही थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें