BLO Suicide Case: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में काम के कथित दबाव के चलते बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की ड्यूटी कर रहे एक असिस्टेंट टीचर ने रविवार (30 नवंबर) को अपने घर के स्टोर रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान भोजपुर के बहेड़ी गांव के असिस्टेंट टीचर 46 वर्षीय सर्वेश सिंह के रूप में हुई है। सर्वेश भगतपुर टांडा गांव के एक स्कूल में तैनात था। वह सात अक्टूबर को बीएलओ बनाया गया था। तड़के करीब चार बजे सर्वेश की पत्नी बबली ने उसे फांसी पर लटकता पाया।
