Get App

BLO Suicide Case: 'मैं जीना चाहता हूं, लेकिन...'; वर्क प्रेशर से परेशान मुरादाबाद में BLO ने की आत्महत्या, आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

BLO Suicide Case: यूपी के मुरादाबाद में वर्क प्रेशर से परेशान बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की ड्यूटी कर रहे असिस्टेंट टीचर ने अपने घर के स्टोर रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान भोजपुर के बहेड़ी गांव के असिस्टेंट टीचर सर्वेश सिंह के रूप में हुई है। सर्वेश भगतपुर टांडा गांव के एक स्कूल में तैनात थे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 5:06 PM
BLO Suicide Case: 'मैं जीना चाहता हूं, लेकिन...'; वर्क प्रेशर से परेशान मुरादाबाद में BLO ने की आत्महत्या, आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
BLO Suicide Case: 30 नवंबर को BLO सर्वेश सिंह ने फंदे से लटककर अपनी जान दी थी

BLO Suicide Case: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में काम के कथित दबाव के चलते बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की ड्यूटी कर रहे एक असिस्टेंट टीचर ने रविवार (30 नवंबर) को अपने घर के स्टोर रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान भोजपुर के बहेड़ी गांव के असिस्टेंट टीचर 46 वर्षीय सर्वेश सिंह के रूप में हुई है। सर्वेश भगतपुर टांडा गांव के एक स्कूल में तैनात था। वह सात अक्टूबर को बीएलओ बनाया गया थातड़के करीब चार बजे सर्वेश की पत्नी बबली ने उसे फांसी पर लटकता पाया

उन्होंने बताया कि मौके पर मिले एक कथित 'सुसाइड नोट' में सर्वेश ने घुटन और डर महसूस करने का जिक्र करते हुए लिखा है कि बीएलओ के काम के लिए दिया गया समय अपर्याप्त हैठाकुरद्वारा के पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने कहा, "बीएलओ सर्वेश सिंह ने आत्महत्या कर ली है और एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें लिखा है कि वह बीएलओ ड्यूटी का बोझ नहीं उठा पा रहे थे। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।"

46 साल के BLO को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह जीना चाहता था, लेकिन प्रेशर बहुत ज्यादा था। वीडियो में वह कहते हैं, "दीदी, मुझे माफ़ कर दो... मम्मी, प्लीज़ मेरे बच्चों का ध्यान रखना। मैं इस इलेक्शन के काम में फेल हो गया। मैं एक कदम उठाने जा रहा हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "इसके लिए सिर्फ मैं ही जिम्मेदार हूं। किसी की कोई गलती नहीं है। मैं बहुत परेशान हूं। मैं 20 दिनों से सो नहीं पाया हूं। अगर मेरे पास टाइम होता, तो मैं यह काम पूरा कर लेता। मेरी चार छोटी बेटियां हैं। प्लीज मुझे माफ कर दो। मैं आपकी दुनिया से बहुत दूर जा रहा हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें