ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ‘‘धमकियों’’ को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि इनका भारत पर कोई असर नहीं होगा। ओवैसी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल भारत का पाकिस्तान को जवाब है। भारत की लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, "ब्रह्मोस हमारे पास है।" उन्होंने कहा है कि जब उन्हें नौ एयरबेसों पर हमले की खबर मिली तो वह स्विमिंग कॉस्ट्यूम में थे। उन्हें (शरीफ को) ऐसी बकवास नहीं करनी चाहिए। वह देश के प्रधानमंत्री हैं। ऐसी भाषा का भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।