Get App

'ब्रह्मोस हमारे पास है', असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ की धमकी का दिया जवाब

भारत की लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, "ब्रह्मोस हमारे पास है।" उन्होंने कहा है कि जब उन्हें नौ एयरबेसों पर हमले की खबर मिली तो वह स्विमिंग कॉस्ट्यूम में थे। उन्हें (शरीफ को) ऐसी बकवास नहीं करनी चाहिए। वह देश के प्रधानमंत्री हैं। ऐसी भाषा का भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 8:58 PM
'ब्रह्मोस हमारे पास है', असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ की धमकी का दिया जवाब
असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान PM शहबाज शरीफ की धमकी का दिया जवाब

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ‘‘धमकियों’’ को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि इनका भारत पर कोई असर नहीं होगा। ओवैसी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल भारत का पाकिस्तान को जवाब है। भारत की लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, "ब्रह्मोस हमारे पास है।" उन्होंने कहा है कि जब उन्हें नौ एयरबेसों पर हमले की खबर मिली तो वह स्विमिंग कॉस्ट्यूम में थे। उन्हें (शरीफ को) ऐसी बकवास नहीं करनी चाहिए। वह देश के प्रधानमंत्री हैं। ऐसी भाषा का भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘आप (शहबाज शरीफ) एक देश के प्रधानमंत्री हैं...आप ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका हम पर कोई असर नहीं होगा। (भारत) सरकार ने सिंधु जल संधि को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। कोई बदलाव दिखाने के बजाय, आप धमकियां दे रहे हैं। धमकियों का भारत पर कोई असर नहीं होगा। बहुत हो गया।’’

ओवैसी ने संधि पर शरीफ, पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर और दूसरे नेताओं की टिप्पणियों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

शहबाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि भारत को पाकिस्तान के पानी की एक बूंद भी छीनने नहीं दी जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें