Cabinet meet : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाइब्रिड एन्युइटी मोड (HAM) के तहत बिहार में बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के 4-लेन ग्रीनफील्ड एक्सेस-कंट्रोल्ड मोकामा-मुंगेर सेक्शन के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 82.4 किमी है। इस प्रोजेक्ट की लागत 4,447.38 करोड़ रुपये है। यह प्रोजेक्ट बक्सर से भागलपुर कॉरिडोर का एक खंड है,जो दक्षिणी बिहार की एक बड़ी परियोजना है। उन्होंने बताया कि अगर बक्सर से पटना जाते हैं तो पहले से ही एक अच्छा नेटवर्क है और पटना से आगे फतुहा और फतुहा से आगे बेगूसराय तक, यह परियोजना लगभग पूरी हो चुकी है। इसमें कुछ 6 लेन और कुछ 4 लेन की हैं।