Get App

Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में फटा बादल, IMD ने कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

IMD Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD शिमला केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 9 अगस्त के लिए कांगड़ा, ऊना और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 11:53 AM
Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में फटा बादल, IMD ने कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
IMD के अनुसार, 10 अगस्त की रात से 11 अगस्त की सुबह तक बारिश की गतिविधियां फिर से तेज होने की उम्मीद है

Cloudburst in Himachal: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में शुक्रवार को बादल फटने की घटना सामने आई है। केंद्रीय जल आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) कुल्लू के मुताबिक, स्थिति नियंत्रण में है और प्रभावित क्षेत्रों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

भारी बारिश को लेकर जारी हुआ येलो अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD शिमला केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 9 अगस्त के लिए कांगड़ा, ऊना और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 10 अगस्त की रात से 11 अगस्त की सुबह तक बारिश की गतिविधियां फिर से तेज होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें