दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में चुनावों की गहमा गहमी शुरू हो गई है। वोटिंग 12 अगस्त को होगी। इसमें सचिव (प्रशासन) और 11 कार्यकारी सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। इस बार मुकाबला हाई प्रोफाइल हो गया है, क्योंकि इस बार सचिव (प्रशासन) पद के लिए बीजेपी के दो वरिष्ठ नेताओं– राजीव प्रताप रूडी और डॉ. संजीव बालियान के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है। एक तरफ रूडी हैं, जो पहले चुनावों से अब तक इस पद का चुनाव जीतते रहे हैं और क्लब के कायाकल्प के हीरो रहे हैं। वहीं संजीव बालियान पिछला लोकसभा चुनाव हार गए थे। अब बालियान रूडी से दो-दो हाथ करने के लिए मैदान मे जुटे हैं।