Delhi Red Fort Blast News Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए भीषण विस्फोट के पीछे जैश-ए-मोहम्मद के एक नए व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल (आतंकवादियों का समूह) का पर्दाफाश हुआ है। इस मॉड्यूल में डॉक्टर, प्रोफेसर और महिला सदस्य शामिल थीं। ये सभी आतंकी अपने पाकिस्तानी आकाओं के सीधे संपर्क में थे। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट के लिए 37 दिन पहले एक शादी में आतंकियों का यह ग्रुप तैयार हुआ। दिल्ली में लाल किले के पास हुए शक्तिशाली विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि कम से कम 20 अन्य घायल हैं।
