Get App

Delhi Rain: दिल्ली में आसमानी आफत! मूसलाधार बारिश के कारण दीवार गिरने से महिला और बेटे की मौत

Delhi Rain News: एक अधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने की सूचना मंगलवार सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर मिली। दिल्ली फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मीरा और उनके 17 वर्षीय बेटे गणपत के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि मीरा का दूसरा बेटा दशरथ (19) और नन्हे (35) नाम का एक व्यक्ति इस दुर्घटना में घायल हो गया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 2:03 PM
Delhi Rain: दिल्ली में आसमानी आफत! मूसलाधार बारिश के कारण दीवार गिरने से महिला और बेटे की मौत
Delhi Rain News: मृतकों की पहचान मीरा और उनके 17 वर्षीय बेटे गणपत के रूप में हुई है

Delhi Rain News: दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में उपराज्यपाल आवास के पास मंगलवार (29 जुलाई) को बारिश के कारण एक इमारत की दीवार गिरने से 40 वर्षीय महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने की सूचना मंगलवार सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर मिली। दिल्ली फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मीरा और उनके 17 वर्षीय बेटे गणपत के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि मीरा का दूसरा बेटा दशरथ (19) और नन्हे (35) नाम का एक व्यक्ति इस दुर्घटना में घायल हो गया।

दिल्ली में मंगलवार को तेज बारिश के बीच 'रेड अलर्ट' जारी किया गया। बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। लोगों को सुबह के व्यस्त समय में ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ा। आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा, आरके पुरम, लाजपत नगर, तालकटोरा रोड, रफी मार्ग और रोहिणी जैसे इलाकों में भारी बारिश हुई।

पंचकुइयां रोड, मोती बाग, आईटीओ, मुखर्जी नगर और पुल प्रह्लादपुर सहित कई जगहों पर जलभराव की शिकायतें आईं जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्यम से भारी बारिश होने, बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पूर्वी हिस्सों के लिए 'रेड अलर्ट' जबकि बाकी इलाकों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है। मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें