Delhi Rain News: दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में उपराज्यपाल आवास के पास मंगलवार (29 जुलाई) को बारिश के कारण एक इमारत की दीवार गिरने से 40 वर्षीय महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने की सूचना मंगलवार सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर मिली। दिल्ली फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मीरा और उनके 17 वर्षीय बेटे गणपत के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि मीरा का दूसरा बेटा दशरथ (19) और नन्हे (35) नाम का एक व्यक्ति इस दुर्घटना में घायल हो गया।