Get App

Delhi Suicide: 'जितना रोना है रो लो...' आत्महत्या करने वाले बच्चे के पिता ने स्कूल टीचर पर लगाए बेटे को प्रताड़ित करने के आरोप

Delhi Student Suicide: प्रदीप पाटिल के अनुसार, शौर्य ने पिछले साल शिकायत की थी, उसके टीचर उसका मजाक उड़ाते हैं और उसके साथ "दुर्व्यवहार" करते थे। पिता ने बताया कि जब भी शौर्य ने शिक्षकों के बर्ताव पर सवाल उठाए या उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, तब उस पर अत्याचार बढ़ता गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 5:45 PM
Delhi Suicide: 'जितना रोना है रो लो...' आत्महत्या करने वाले बच्चे के पिता ने स्कूल टीचर पर लगाए बेटे को प्रताड़ित करने के आरोप
Delhi Suicide: आत्महत्या करने वाले बच्चे के पिता ने स्कूल टीचर पर लगाए बेटे को प्रताड़ित करने के आरोप

दिल्ली के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र, जिसने इस हफ्ते की शुरुआत में आत्महत्या कर ली थी, उसके परिवार ने आरोप लगाया है कि उसके शिक्षकों ने उसे लंबे समय तक प्रताड़ित किया। 16 साल के शौर्य पाटिल के पिता प्रदीप पाटिल ने दावा किया कि उनके बेटे ने स्कूल में एक साल तक दुर्व्यवहार, उपहास और मानसिक दबाव सहा, जिसके कारण ऐसी दर्दनाक वारदात हुई, जिसने पूरे समुदाय को झकझोर कर रख दिया है।

प्रदीप पाटिल के अनुसार, शौर्य ने पिछले साल शिकायत की थी, उसके टीचर उसका मजाक उड़ाते हैं और उसके साथ "दुर्व्यवहार" करते थे।

पिता ने बताया कि जब भी शौर्य ने शिक्षकों के बर्ताव पर सवाल उठाए या उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, तब उस पर अत्याचार बढ़ता गया। पिता ने कहा कि जब उन्होंने और उनकी पत्नी ने शिक्षकों के रवैये पर आपत्ति जताई, तो स्थिति और खराब हो गई और स्कूल ने शौर्य को निकालने की धमकी दी।

शौर्य के पिता ने कहा, “मेरे बेटे से कहा गया कि उसे टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) दे दिया जाएगा। वह कक्षा 10 में था और प्री-बोर्ड्स की तैयारी कर रहा था। उसने टीचर से यह भी कहा था कि वो आत्महत्या करने की सोच रहा है, लेकिन हमें कभी इसकी जानकारी नहीं दी गई। उसे प्रताड़ित और तंग किया गया। हम न्याय चाहते हैं। टीचर को जिम्मेदार ठहराना चाहिए।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें