Supreme Court Flood-Rain Notice: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में अभूतपूर्व भूस्खलन और बाढ़ का संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (4 सितंबर) को केंद्र सरकार, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और अन्य से जवाब मांगा। शीर्ष अदालत ने राज्यों को फटकार लगाते हुए कहा कि पेड़ों की अवैध कटाई के कारण ये आपदाएं आईं। याचिका में केंद्र और अन्य को प्रभावित नागरिकों के लिए आपातकालीन राहत, बचाव, सुरक्षा, प्राथमिक मेडिकल सुनिश्चित करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है।