Get App

'नमस्ते सदा वत्सले...': डीके शिवकुमार ने विधानसभा में गाया RSS एंथम, क्या छोड़ेंगे कांग्रेस का हाथ? BJP ने लिए मजे

DK Shivakumar RSS News: कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता डीके शिवकुमार का RSS एंथम गाते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से RSS का विरोध करती रही है, जिसे केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी का वैचारिक आधार माना जाता है। लेकिन शिवकुमार ने RSS एंथम गाकर सभी को चौंका दिया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 22, 2025 पर 4:25 PM
'नमस्ते सदा वत्सले...': डीके शिवकुमार ने विधानसभा में गाया RSS एंथम, क्या छोड़ेंगे कांग्रेस का हाथ? BJP ने लिए मजे
DK Shivakumar RSS News: कांग्रेस के कर्नाटक अध्यक्ष डीके शिवकुमार का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है

DK Shivakumar: कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने गुरुवार (22 अगस्त) को राज्य विधानसभा में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ पर चर्चा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रार्थना की कुछ पंक्तियां गाकर सबको चौंका दिया। IPL में RCB की जीत के बाद आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। शिवकुमार को उस समय RSS की शाखाओं में की जाने वाली प्रार्थना 'नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे...' की शुरुआती कुछ पंक्तियां गाते देखा गया।

उन्होंने RSS एंथम तब गया जब बीजेपी विधायक उन पर भगदड़ के दौरान उकसाने का आरोप लगा रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक क्लिप ने कई लोगों को हैरान कर दिया है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से RSS का विरोध करती रही है, जिसे केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी का वैचारिक आधार माना जाता है।

वीडियो के वायरल होने पर कांग्रेस नेता ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह जन्मजात कांग्रेसी हैं। उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक नेता होने के नाते उन्हें पता होना चाहिए कि उनका विरोधी कौन है। दरअसल, बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि शिवकुमार बेंगलुरु एयरपोर्ट पर RCB टीम के आगमन पर खिलाड़ियों को लेने गए थे। साथ ही एयरपोर्ट से चिन्नास्वामी स्टेडियम तक पूरी यात्रा के दौरान कन्नड़ झंडा लहराते रहे।

इन आरोपों का जवाब देते हुए शिवकुमार ने कहा, "मैं कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) का सदस्य हूं और केएससीए सचिव समेत संस्था के लोग मेरे मित्र हैं। मैं बेंगलुरु का प्रभारी मंत्री हूं। मैं (4 जून को) एयरपोर्ट और स्टेडियम गया था। मैंने कर्नाटक का झंडा भी थामा, उन्हें (आरसीबी को) शुभकामनाएं दीं और कप को भी चूमा। मैंने अपना काम किया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें