दिल्ली-NCR में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये दो दिनों में दूसरी बार था, जब धरती कांपी। इस बार भी भूकंप केंद्र हरियाणा का झज्जर था, जहां शुक्रवार शाम 3.7 तीव्रता का भूकंप आने के बाद दिल्ली में भी झटके महसूस किए गए। दो दिनों में हरियाणा में आया यह दूसरा भूकंप था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप शाम 7.49 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।