Get App

अब वोटर आईडी से भी लिंक होगा Aadhaar, चुनाव आयोग की मीटिंग में अहम फैसला

Aadhaar Card Voter ID Linkage: चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने का काम मौजूदा कानून और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक किया जाएगा। राजधानी दिल्ली में हुई एक अहम बैठक में चुनाव आयोग ने आधार और वोटर आईडी को आपस में जोड़ने की अनुमति दे दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 7:28 PM
अब वोटर आईडी से भी लिंक होगा Aadhaar, चुनाव आयोग की मीटिंग में अहम फैसला
चुनाव आयोग ने आधार और वोटर आईडी को आपस में जोड़ने की अनुमति दे दी है।

Aadhaar Card Voter ID Linkage : आधार और वोटर आईडी को जोड़ने को लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को हुई एक अहम बैठक में चुनाव आयोग ने आधार और वोटर आईडी को आपस में जोड़ने की अनुमति दे दी है। अब आने वाले महीनों में वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का अभियान तेज किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले सरकार ने पैन कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला किया था।

चुनाव आयोग की अहम बैठक

बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने मंगलवार को वोटर आईडी (EPIC) और आधार लिंकिंग को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी के अलावा केंद्रीय गृह सचिव, विधायी विभाग के सचिव, मीटीवाई (MeitY) के सचिव, UIDAI के सीईओ और ECI के तकनीकी एक्सपर्ट ने हिस्सा लिया।

चुनाव आयोग ने कहा कि, वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने का काम मौजूदा कानून और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें