उत्तराखंड के नैनीताल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नैनीताल के एक मकान में मंगलवार शाम को भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग कई लोग फंसे हुए हैं। फिलहाल मौके पर कई फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने का काम जारी है।

उत्तराखंड के नैनीताल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नैनीताल के एक मकान में मंगलवार शाम को भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग कई लोग फंसे हुए हैं। फिलहाल मौके पर कई फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने का काम जारी है।
वहीं इस हादसे को लेकर एक चश्मदीद गौरव जोशी ने बताया कि, "हमें बताया गया कि यहां आग लग गई है। हमने देखा कि कुछ लोग अंदर फंसे हुए थे, उन्हें बचाया जा रहा था। आग बहुत फैल गई है। आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।"
नैनीताल के मल्लीताल बाज़ार क्षेत्र में चीन बाबा मंदिर के पास मंगलवार को एक मकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि थोड़े ही समय में पूरा लकड़ी का मकान जलकर खाक हो गया। आग की लपटों की चपेट में आसपास स्थित कुछ दुकानों और घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
बताया जा रहा है कि लकड़ी से बना होने की वजह से मकान को भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद हैं और आग बुझाने के प्रयास लगातार जारी हैं। पुलिस के मुताबिक, आसपास के इलाकों से भी फायर टेंडर मँगाए गए हैं और आग पर नियंत्रण पाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।