Get App

Floods in Varanasi: काशी में बाढ़ से हाहाकार! 90 गांवों में घुसा गंगा का पानी, सभी 84 घाट जलमग्न, 6000 लोग विस्थापित

Floods in Varanasi: वाराणसी के कुछ हिस्सों में बुधवार (6 अगस्त) को भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। बारिश के बाद आई बाढ़ से काशी के सभी 84 घाट, दर्जनों मोहल्ले और सैकड़ों की संख्या में गांव जलमग्न हो गए हैं। वाराणसी के तीन तहसील, 28 मोहल्ला एवं वार्ड और 90 गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। लगभग 6,000 लोगों ने राहत शिविर में शरण ले ली है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 4:29 PM
Floods in Varanasi: काशी में बाढ़ से हाहाकार! 90 गांवों में घुसा गंगा का पानी, सभी 84 घाट जलमग्न, 6000 लोग विस्थापित
Floods in Varanasi: गंगा नदी वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर और बलिया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है

Floods in Varanasi: उत्तर प्रदेश के कम से कम 21 जिले इस वक्त बाढ़ से प्रभावित हैं। राज्य में भारी बारिश के कारण गंगा, यमुना और बेतवा सहित प्रमुख नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। गंगा नदी वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर और बलिया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जबकि यमुना औरैया, कालपी, हमीरपुर, प्रयागराज और बांदा में लाल निशान से ऊपर है। बेतवा नदी भी हमीरपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित जिलों में वाराणसी, प्रयागराज, जालौन, औरैया, हमीरपुर, मिर्जापुर, कानपुर देहात, बलिया, बांदा, इटावा, फतेहपुर, कानपुर नगर और चित्रकूट शामिल हैं।

काशी में हालात खराब

वाराणसी के कुछ हिस्सों में बुधवार (6 अगस्त) को भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। बारिश के बाद आई बाढ़ से काशी के सभी 84 घाट, दर्जनों मोहल्ले और सैकड़ों की संख्या में गांव जलमग्न हो गए हैं। 'अमर उजाला' के मुताबिक, वाराणसी के तीन तहसील, 28 मोहल्ला एवं वार्ड और 90 गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैलगभग 6,000 लोगों ने राहत शिविर और बाकी अपने पड़ोसियों एवं अन्य जगहों पर शरण ले ली है। कुल 8,352 किसान इस बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं। इसके अलावा कम से कम 2,208 हेक्टेयर फसल नुकसान हो गई है।

प्रयागराज में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान 84.73 मीटर से ऊपर है, जिससे शहर की लगभग 60 बस्तियां बाढ़ की चपेट में आ गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि शहर में सदर तहसील के अंतर्गत जो वार्ड और मोहल्ले बाढ़ से प्रभावित हैं, उनमें राजापुर, बेली कछार, चांदपुर सलोरी, गोविंदपुर, छोटा बघाड़ा और बड़ा बघाड़ा प्रमुख रूप से प्रभावित हैं। वहीं, ग्रामीण इलाकों में फूलपुर तहसील के 18, सोरांव के आठ, मेजा के 12, बारा तहसील के आठ और हंडिया तहसील के छह गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें